RAS Prelims 2024 Test Series | RPSC Pre Practice Set 1: The RAS Prelims exam will be held on 2nd February 2025. The RPSC RAS Notification 2024 has been released. The Rajasthan Administrative Services (RAS) Exam is being conducted for 733 vacancies of various posts under the Rajasthan Government by Rajasthan Public Service Commission (RPSC). The selection is based on Prelims, Mains, and Interview.
RAS Prelims 2024 General Knowledge & General Science
Important for Aspirants:
- There will be 150 questions of multiple choice (Objective Type), carrying equal marks.
- There will be negative marking 1/3 mark will be deducted for each wrong answer.
- The marks obtained in the Preliminary Examination by the candidates will not be counted for determining their final order of merit.
- The Preliminary Examination will consist of one objective type paper and carry a maximum of 200 marks.
Also, read: RPSC RAS Prelims Exam 2024 | General Knowledge and General Science
RPSC RAS Prelims Exam 2024 GK Paper Practice Test 1
1. वर्ष 2023-24 (अग्रिम अनुमान) में सकल राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2022 – 23 (संशोधित अनुमान) की तुलना में अधिक है?
(A) 7.06%
(B) 7.39%
(C) 8.50%
(D) 9.67%
Q2. राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किस यूनिट का गठन किया जाएगा?
(a) अमृता देवी यूनिट
(b) रानी लक्ष्मीबाई यूनिट
(c) कालीबाई यूनिट
(d) कालिका यूनिट
3. जर्मनी में आयोजित दूसरी विश्व बधिर निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप में किसने महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अनीता चौधरी
(b) अनुया प्रसाद
(c) अवनि लेखरा
(d) मोना अग्रवाल
4. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा / कौन से सत्य है/हैं?
(1) कांग्रेस के नागपुर सत्र के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(2) 1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (1)
(B) केवल (2)
(C) ना तो (1) ना ही (2)
(D) (1) और (2) दोनों
5. निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं है?
(A) नागभट्ट -II
(B) महेन्द्रपाल – 1
(C) देवपाल
(D) भर्तृभट्ट-1
6. भारत की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ किन दो शहरों के बीच चलाई गई है?
(A) दिल्ली और मेरठ
(B) मुंबई और पुणे
(C) अहमदाबाद और भुज
(D) चेन्नई और बैंगलोर
7. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में “नैमित्तिक” पदनाम का प्रयोग किया जाता था?
(A) राजकीय कवि के लिए
(B) लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के लिए
(C) राजकीय ज्योतिष के लिए
(D) मुख्य न्यायिक अधिकारी के लिए
8. निम्नलिखित में से कौनसा (प्राचीन अंलंच – वर्तमान जिल / जिला) सुमेलित नहीं है?
(a) शिवि – चित्तौड़गढ़
(b) जाँगलदेश- बीकानेर
(c) सपादलक्ष- सीकर और झुन्झुनू
(d) अर्बुद – सिरोही
9. निम्नलिखित में से किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी?
(A) डेविड ऑक्टरलोनी
(B) चार्ल्स मैटकॉफ
(C) आर्थर वेलेजली
(D) जॉन जॉर्ज
10. डिजास्टर मैनेजमेंट पर होने वाली ‘एक्सरसाइज AIKYA’ का आयोजन किस शहर में हुआ था?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) जयपुर
11. हाल ही में किस रोग के उपचार में अभिनव प्रयोग हेतु राजस्थान सरकार को ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेस (गोल्ड) पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) हेपेटाइटिस B
(b) सिलिकोसिस रोग
(c) क्षय रोग (टी.बी.)
(d) पोलियो
12. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए:
सूची-I (पर्वत शिखर) सूची –II (स्थिति/देश)
A. अल्बरूस (i) न्यूजीलैण्ड
B. किलीमंजारो (ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
C. माउन्ट कुक (iii) तंजानिया
D. मैकिन्ले (iv) रूस
कूट :
A B C D
(I) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (ii) (iii) (i)
(3) (iv) (iii) (ii) (i)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)
13. “अम्ल वर्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन से पर्यावरण प्रदूषक उत्तरदायी हैं?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन ऑक्साइड
(C) नाइट्रस डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(D) ओज़ोन व कार्बन डाइऑक्साइड
14. अरावली की चोटियों का सही अवरोही क्रम कौन सा है?
(a) अचलगढ़- जरगा- सेर-गुरू शिखर
(b) गुरू शिखर- सेर- जरगा- अचलगढ़
(c) गुरू शिखर-सेर- अचलगढ़- जरगा
(d) जरगा-सेर-अचलगढ़-गुरू शिखर
15. विश्व बैंक ने FY25 के लिए भारत का विकास पूर्वानुमान बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(A) 6.6%
(B) 7.0%
(C) 7.5%
(D) 8.0%
16. कौन सा सुमेलित नहीं है?
जिला शुभंकर
(A) भीलवाड़ा मोर
(B) चुरू कृष्ण मृग
(C) सवाई माधोपुर शेर
(D) प्रतापगढ़ उड़न गिलहरी
17. एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत जयपुर से निम्नलिखित में से किस उत्पाद को चिन्हित किया गया है?
(A) रत्न और आभूषण
(B) चाँदी के बर्तन
(C) डाबू प्रिन्ट
(D) ब्लू पॉटरी
18. ऑर्बिटल एक्सपेरीमेंटल मॉड्यूल-3 (POEM-3) का परीक्षण किसने किया?
[A] ISRO
[B] DRDO
[C] NASA
[D] ESA
19. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए राजमनार समिति का गठन किया गया था?
[A] औद्योगिक लाइसेंसिंग
[B] प्रत्यक्ष कर
[C] केंद्र राज्य राजकोषीय संबंध
[D] अप्रत्यक्ष कर
20. हाल ही में विश्व के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन कहाँ किया गया?
[A] पाली
[B] अजमेर
[C] कोटा
[D] चित्तौड़गढ़
21. लार्ड वेवेल निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान भारत के वाइसराय थे?
[A] गोलमेज़ सम्मेलन का पहला अधिवेशन
[B] कैबिनेट मिशन प्लान
[C] प्रान्तों में कांग्रेस सरकार की स्थापना
[D] भारत छोड़ो आन्दोलन
22. भारत के निम्नलिखित में से किस एक राज्य में इसके तीन तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा है?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) पश्चिम बंगाल
23. निम्नलिखित में से कौन से कथन भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) के बारे में सही हैं?
a. कैग को भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है।
b. कैग का वेतन और भत्ते भारत की समेकित निधि से दिये जाते
c. कैग (CAG) का कार्यकाल 5 साल के लिए निश्चित रहता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) केवल a, b
(B) केवल a, c
(C) केवल a, b और c
(D) केवल b, c
24. लाठी सीरीज क्या है?
(A) एक खनिज पट्टी
(B) वन्यजीव शृंखला
(C) भौगोलिक बैल्ट
(D) पशु श्रृंखला
25. सिंधु घाटी सभ्यता का निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु नदी के तट पर नहीं है?
A. चन्हुदड़ो
B. मोहनजोदड़ो
C. रोपड़
D. कोट-दीजी
Answer key Test 1: Check here