Rosewood, Mahogony and Ebony species of trees are found in which type of the following Forest areas? Choose the most appropriate option from below: रोजवुड, महोगोनी और एबनी प्रजाति के पेड़ निम्नलिखित में से किस वन क्षेत्र में पाए जाते हैं? निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) Montane / पर्वतीय
(B) Littoral and Swamp / तटीय और दलदली
(C) Tropical Evergreen / उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(D) Tropical Thorn / उष्णकटिबंधीय कांटेदार
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Answer: C
Tropical evergreen forest- trees are ebony, mahogany, rosewood, cinchona.
उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन ये वन पश्चिमी घाटों के अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों, असम के ऊपरी भागों तथा तमिलनाडु के तट तक सीमित हैं। इन वनों में पाए जाने वाले व्यापारिक महत्त्व के कुछ वृक्ष आबनूस (एबोनी), महोगनी, रोजवुड, रबड़ और सिंकोना हैं।