RAS Prelims Test Series | RPSC Pre 2024 Practice Set 2

RAS Prelims Test Series | RPSC Pre 2024 Practice Set 2: The RAS Prelims exam will be held on 2nd February 2025. The RPSC RAS Notification 2024 has been released. The Rajasthan Administrative Services (RAS) Exam is being conducted for 733 vacancies of various posts under the Rajasthan Government by Rajasthan Public Service Commission (RPSC). The selection is based on Prelims, Mains, and Interview.

RAS Prelims 2024 General Knowledge & General Science

Important for Aspirants:

  • There will be 150 questions of multiple choice (Objective Type), carrying equal marks.
  • There will be negative marking 1/3 mark will be deducted for each wrong answer.
  • The marks obtained in the Preliminary Examination by the candidates will not be counted for determining their final order of merit.
  • The Preliminary Examination will consist of one objective type paper and carry a maximum of 200 marks.

Also, read: RPSC RAS Prelims Exam 2024 | General Knowledge and General Science

RAS Prelims Test Series | RPSC Pre 2024 Practice Set 2

1. कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत पेंशन किसी भी बैंक या ब्रांच से ली जा सकेगी, यह फैसला किस मंत्रालय ने लिया?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) श्रम मंत्रालय

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) संचार मंत्रालय

2. केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री की अध्यक्षता में नौ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के प्रदर्शन की समीक्षा के लिये बैठक कहां अयोजित हुई?

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) अजमेर

(D) कोटा

3. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के त्रि-जंक्शन पर स्थित संरक्षित क्षेत्र कौन सा है?

(A) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

(B) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

(C) राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य

(D) सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

4. देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी?

(A) बूँदी

(B) उदयपुर

(C) प्रतापगढ़

(D) शाहपुरा

5. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?

(A) 100 गीगा वॉट

(B) 150 गीगा वॉट

(C) 300 गीगा वॉट

(D) 500 गीगा वॉट

6. ‘माउंट एरेबस’, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस महाद्वीप में स्थित है?

[A] ऑस्ट्रेलिया

[B] यूरोप

[C] अंटार्कटिका

[D] अफ़्रीका

7. ‘त्याग भूमि’ के संपादक कौन थे?

(A) हरिभाऊ उपाध्याय

(B) जयनारायण व्यास

(C) देवी दत्त त्रिपाठी

(D) ऋषि दत्त मेहता

8. राजस्थान के किस जिले में राज्य की पहली उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया?

(A) जोधपुर

(B) कोटा

(C) अजमेर

(D) उदयपुर

9. चितौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा एक जैन मंदिर है?

(A) कुंभश्याम मंदिर

(B) सातबीस देवरी

(C) समिद्धेश्वर मंदिर

(D) तुलजा भवानी मंदिर

10. प्रेस्पा झील, जो खबरों में थी, किस महाद्वीप में स्थित है?

[A] अंटार्कटिका

[B] दक्षिण अमेरिका

[C] यूरोप

Also, check: RAS Prelims 2024 Test Series | RPSC Pre Practice Set 1

11. बखनाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के साथ था?

(1) दादू पंथ

(2) लालदासी सम्प्रदाय

(3) जसनाथी सम्प्रदाय

(4) रामस्नेही सम्प्रदाय

12. वर्धा में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई?

(A) 1919

(B) 1921

(C) 1920

(D) 1922

13. “विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच 2024” शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही में निम्नलिखित स्थान पर किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) लंदन

(c) दुबई

14. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?

(A) विज्ञान तथा तकनीकी

(B) सामाजिक कार्य

(C) खेल

(D) कला प्रदर्शन

15. किस अफ्रीकी देश ने हाल ही में मारबर्ग वायरस के प्रकोप की सूचना दी?

[A] तंजानिया

[B] केन्या

[C] सोमालिया

[D] रवांडा

16. बीकानेर के राठौरां री ख्यात’ के लेखक थे?

(A) दयालदास

(B) श्यामलदास

(C) सूर्यमल मिश्रण

17. राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं?

(a) जस्टिस मोहम्मद यामीन

(b) जस्टिस सूरज नारायण डीडवानिया

(c) जस्टिस फारूख हसन

(d) जस्टिस यादराम मीणा

18. राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया था?

(a) 18 अप्रैल, 2006

(b) 2 अक्टूबर, 2005

(c) 5 जून, 2006

(d) 12 मई, 2005

19. निम्नलिखित में से कौन सा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से संबंधित नहीं है?

(A) जमनादास

(B) नानकराम

(C) बकसाराम

20. नारी संत दयाबाई शिष्या थी?

(A) संत चरणदास की

(B) संत निम्बार्काचार्य की

(C) संत रैदास की

(D) संत रामचरण की

21. गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली है?

(A) गवरी

(B) बम

(C) लूर

(D) तेरहताली

22.’ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024′ में भारत का स्थान क्या है?

[A] 35वाँ

[B] 36वाँ

[C] 37वाँ

[D] 39वाँ

23. जनगणना 2011 के अनुसार क्रमशः भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?

(A) 24.87% एवं 31.15%

(B) 34.15% एवं 24.87%

(C) 21.87% एवं 34.15%

(D) 31.15% एवं 24.87%

24. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम है?

(A) सीकर और धौलपुर

(B) झुन्झुनु और चूरू

(C) बीकानेर और नागौर

(D) गंगानगर और हनुमानगढ़

25. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में से किसके समान है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) भारत का महान्यायवादी

(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश

(D) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष

26. जनहित याचिका की अवधारणा की शुरुआत किस देश में हुई?

(A) कनाडा

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) यूनाइटेड किंगडम

(D) ऑस्ट्रेलिया

27. निम्नांकित में से कौन से मुख्यमंत्री राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं?

(a) हरिदेव जोशी

(b) शिवचरण माथुर

(c) अशोक गेहलोत

(d) वसुंधरा राजे

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:

कूट:

(A) (a), (b) और (c)

(B) (b) और (c)

(C) (c) और (d)

(D) (a) और (d)

28. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस पर जोर दिया गया था?

(A) सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक संवृद्धि

(B) आर्थिक संवृद्धि एवं मानवीय विकास

(C) अधिक तीव्र एवं ज्यादा समावेशीय संवृद्धि

(D) तीव्रतर, धारणीय तथा और अधिक समावेशीय संवृद्धि

29. गांधीइरविन समझौते में किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) तेज बहादुर सप्रू

(C) एनी बेसेन्ट

(D) चिन्तामणी

30. सार्वजनिक सेवा वितरण में क्रांति लाने वाली सरकार द्वारा वित्त पोषित भारत की पहली मल्टीमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल पहल का नाम है?

(A) Gemini

(B) BharatGPT

(C) Bhashini

(D) BharatGen

Answer key: Check here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top